Pamgarh : नाबालिक लड़की का अपहरण के बाद दुष्कर्म, युवक के खिलाफ मामला दर्ज

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ में एक नाबालिक युवती ने युवक के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म करने की शिकायत दर्ज कराई है| पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है | घटना ग्राम पंचायत मेकरी की है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मेकरी निवासी युवक किशोर साहू पिता शीतल साहू उम्र 19 साल है|  नाबालिक ने स्वयं थाना पहुंच शिकायत दर्ज कराई कि 16 जुलाई को रात 8 बजे वह घर पर अपनी सहेली के साथ थी |  तभी आरोपी युवक पानी मांगने के बहाने घर आया और तुमसे प्यार करता हु शादी करूँगा कहते हुए आरोपी ने पीड़िता का हाथ कस कर पकड़ा और बिस्तर पर लिटा दिया, फिर उसने जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया|  आरोपी किसी को बताने पर जहर खा कर मरने की बात कही जिससे तुम्हारे घर वाले जेल चले जाएंगे| इस डर से पीड़िता ने यह बात किसी को नहीं बताई | 15 अगस्त को आरोपी युवक पुनः घर आया उसने पीड़िता को जबरन अपने बाइक में बिठाकर अकलतरा रेलवे स्टेशन ले गया| जहां से उसे कटनी लेकर चला गया |  जहां उसे पत्नी बनाकर रखूंगा कह रहा था |

See also  छत्तीसगढ़-रायगढ़ के दो मकानों से गहने समेत लाखों की चोरी, चोरों ने शासकीय कॉलोनी को बनाया निशाना

पीड़िता की शिकायत पर पामगढ़ पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 363, 366, 376, 04 पोस्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है |  जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को रिमाण्ड पर जेल भेज दिया है |