CG : बारिश से पेड़ हुआ धराशाही, घर, पिकप और बाइक क्षतिग्रस्त

JJohar36garh News|सूरजपुर में सड़क किनारे मौजूद वर्षों पुराना जर्जर पेड़ बारिश की वजह से धराशायी हो गया। जिसकी चपेट में आने से घर की दीवार में दरार आ गया वही सड़क किनारे खड़ी पिकप और बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त वहाँ कोई मौजूद नही था वर्ना एक बड़ी घटना घट सकती थी। विदित हो कि ग्राम बनेया में मुख्य मार्ग के किनारे स्थित वर्षों पुराना पीपल का पेड़ बारिश की वजह से धराशायी हो गया। जिसकी चपेट में आने से ग्राम बनेया निवासी जगदीश बेहरा के पक्के मकान की दीवार में दरार पैदा हो गया वही घर के सामने का छज्जा पुरी तरह नष्ट हो गया। इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी बनेया निवासी कपिल सदावर्ती की मालवाहक पिकप एवं ग्राम भीठुवा निवासी सुम्मत की बाइक दबकर क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि जिस वक्त यह हादसा हुआ वहाँ कोई व्यक्ति मौजूद नही था वर्ना नुकसान बड़ा हो सकता था। इस हादसे के शिकार लोगो ने प्रशासन से मुआवजे की माँग की है ताकि इसकी थोड़ी बहुत भरपाई हो सके।

See also  How Not to Be a Character in a ‘Bad Fashion Movie’