Janjgir : जेसीबी की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत, गुस्साए लोगों ने किया नेशनल हाईवे पर चक्काजाम

JJohar36garh News|जांजगीर जिले में सड़क किनारे खुदाई कर रहे जेसीबी चालक की लापरवाही ने एक बाईक को अपनी चपेट में लिया| जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई |  घटना को अंजाम देने के बाद चालक और अन्य मजदूर वाहन लेकर फरार हो गए | इस घटना से गुस्साएं लोगों ने नेशनल हाईवे को जाम कर दिया |  देर शाम तक पुलिस और प्रशासन की टीम ग्रामीणों को शांत कराने में सफल हुए, जिसके बाद ग्रामीणों ने रास्ता छोड़ा|  बुधवार को परिजनों के साथ बैठक होगी जिसमें उनकी मांगों पर चर्चा होगी|  घटना अकलतरा थाना के ग्राम मुरलीडीह की है।

मिली जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े 3 बजे ग्राम पंचायत मुरलीडीह में निर्माणाधीन छात्रावास के सामने नाली निर्माण का काम जेसीबी मशीन से किया जा रहा था|  इस दौरान अकलतरा की ओर से गांव का रजनीश भारद्वाज पिता ब्रम्हा भारद्वाज 36 वर्ष आ रहा था | रजनीश छात्रावास के पास पहुंचा था की JCB चालक ने बिना देखें बैक कर दिया|  जिससे बाइक चालक पीछे बकेट के चपेट में युवक आ गया|  युवक बाइक से गिर पड़ा और उसके सिर, सीना व शरीर अन्य जगहों पर गंभीर चोट आई |  घटना के तत्काल बाद काम कर रहे सभी कर्मचारी, मजदूर और चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया |  इधर घटना की जानकरी होते ही उसे तत्काल एंबुलेंस से बिलासपुर सिम्स लेकर पहुंचे| जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया |

See also  रायगढ़ में CCTV से निगरानी: स्वच्छता उल्लंघन पर जुर्माना भी लागू

इधर मौत की खबर ग्रामीणों को लगते ही हंगामा शुरू हो गया| घटना स्थल पर ग्रामीणों इकठ्ठा होना शुरू हो गए| परिजन शव को लेकर सीधे घटना स्थल पर पहुंचे| वहां घण्टो प्रदर्शन करने के बाद बात नहीं बनी, इससे ग़ुस्साएं ग्रामीणों ने शव को कंधे मे रखकर नेशनल हाईवे पर ओवर ब्रिज के पास पहुंच गए | शव को सड़क पर रख कर रास्ता रोक दिया |  सड़क के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतारे लग गई | इसकी सूचना मिलते ही मौके पर थाना प्रभारी अकलतरा व मुलमुला पुलिस अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे| साथ ही जांजगीर  एसडीएम मेनका प्रधान तहसीलदार पवन कोसम, एडिशनल एसपी संजय महादेवा, एसडीओपी दिनेश्वरी नंद, रितेश चौधरी मौके पर पहुंचे|

ग्रामीणों और परिजनों के साथ लम्बी बहस चली | ग्रामीणों की मांग थी की मृतक घर में अकेला कमाने वाला है उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं|  इसको ध्यान में रखते हुए मृतक की पत्नी को उसी छात्रावास में चपरासी जैसे नौकरी दे दी जाए|  अधिकारियों ने बुधवार को परिजनों के साथ बैठक होगी जिसमें तहसीलदार, ठेकेदार व परिजन शामिल होंगे, बैठक में सभी मांगों पर चर्चा होगी| फ़िलहाल मृतक के शव को अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मर्चुरी में रखवाया गया|  जिसका सुबह पोस्टमार्टम किया जाएगा।

See also  बिलासपुर अपोलो अस्पताल में युवती की मौत को लेकर हंगामा, स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह ने भी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का दिलाया भरोसा