JJohar36garh News|जांजगीर चाम्पा जिले के सक्ती थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया | हत्या के बाद युवक का शव नहर में फेंक दिया गया है जिसे ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने निकाल कर सक्ती में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया है।
सक्ती थाना प्रभारी रूपक शर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम गंगाराम पटेल पिता मोहनलाल पटेल उम्र 20 साल है। युवक के हत्या में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के संलिप्त होने की संभावना है। युवक के गर्दन को चाकू से रेता गया है वहीं पेट में भी 5-6 जगह पर सांघातिक वार किए गए हैं। युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी जिसे नहर में फेंक कर आरोपी फरार हो गए थे फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश और हत्या के कारणों की तफ्तीश में जुटी है।
मृतक के पिता मोहन पटेल ने बताया की 5.30- 6 : 00 बजे के बीच फोन पर जानकारी पूछी थी, जिस पर उसने सक्ती में होना बताया था, जिसके बाद डोडगी एवं बुगबुड़वा जांजग के पास नहर में युवक की लाश मिली | फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है |