Pamgarh : शासन-प्रशासन व जनप्रतिनिधियों ने मूंदी आँखे, ना आश्वासन दिखा और ना ही राहगीरों की परेशानी

JJohar36garh News| जांजगीर-चांपा जिला के पामगढ़ की समस्या को लेकर लगता है शासन प्रशासन ने आंखें मूंद ली हैं कुछ दिनों पहले पामगढ़ विधायक इस समस्या को लेकर डॉ अंबेडकर चौक में चक्काजाम भी किया था | इसके बाद शासन प्रशासन ने इस समस्या को 15 दिनों में दूर करने का आश्वासन देते हुए चक्का जाम बहाल करवाया था लेकिन आज भी सड़क में सही तरीके से न मरम्मत हुआ है और न हीं प्रभावितों को मुआवजा मिला सका| लिहाजा समस्या जस की तस बनी हुई है वाहन चालकों को आज भी यहां से गुजरने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है| मामला डोंगाकोहरौद की सड़क का है|

पामगढ़ मुख्यालय से भिलौनी लगभग 7 किलोमीटर की दूरी पर है, लेकिन यही दुरी तय करने में वाहन चालकों को पसीना छूट जाता है, रास्ते में बड़े-बड़े गड्ढे हमेशा दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं गड्ढों में पूरा पानी भरा हुआ है जिससे वहन के चक्के भी डूब जाते हैं| चक्काजाम के दौरान शासन प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि 15 दिन के भीतर मार्ग को चलने लायक कर दिया जाएगा लेकिन बातें सिर्फ कागजों तक ही सीमित हो गई आज भी वहां से गुजर ना राहगीरों के लिए एक चुनौती से कोई कम नहीं रहता।

शासन प्रशासन से मिले आश्वासन के बाद ऐसा लग रहा था कि हमें इस समस्या से निजात मिल जाएगी और राजधानी आसानी से पहुंचा जा सकेगा, लेकिन क्षेत्रवासियों का सपना सपना ही बनकर रह गया| आज भी लोग इस मार्ग से जाने के लिए कतराते हैं। जिसकी वजह से उन्हें काफी दूरी तय करना पड़ता है। सड़क निर्माण करने वाले अधिकारी ने जन समूह के बीच यह बात कही थी कि वह 15 दिन के भीतर सड़क को दुरुस्त करा देंगे लेकिन उन्होंने कुछ एक जगह पर गिटटी डाल दिया और सड़क मरम्मत से अपना पल्ला झाड़ लिया| सड़क मरम्मत कार्य को इस मार्ग से गुजरने के बाद आसानी से समझा जा सकता है|

Join WhatsApp

Join Now