CG : 23 दिन से लापता युवती का जंगल में मिला कंकाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं

JJohar36garh News|जशपुर तेईस दिन से लापता युवती का कंकाल गांव के बाहर जंगल किनारे से पुलिस ने बरामद किया है। मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच में जुटी हुई है। घटना बागबहार थाना क्षेत्र के ग्राम जयमरगी बी की है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण प्रमिला चौहान 9 सितंबर को स्वजनों को बिना बताएं घर से लापता हो गई थी। युवती के स्वजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। इस बीच बुधवार को बागबहार पुलिस को सूचना मिली कि जयमरगी बी के नजदीक जंगल में एक कंकाल पड़ा हुआ है।

मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने कंकाल के शव के कपड़े व अन्य समान से मृतिका की शिनाख्त की है। थाना प्रभारी जीवन कुमार जांगड़े ने बताया कि बरामद किए गए कंकाल के नमूना एकत्र कर जांच के लिए मेडिकल कालेज रायपुर भेज दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही युवती के मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। उन्होनें बताया कि रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। बीते कुछ महिनों में बागबहार थाना क्षेत्र आपराधिक गतिविधियों को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। सप्ताह भर पहले ही थाना के ग्राम पंचायत गोढ़ी के आश्रित ग्राम जुनाड़ीह मार्ग में एक शिक्षक की मौत हुई थी।

See also  बिलासपुर : काली माता का पूजा देखने पहुंचे दलित बालक की घर घुसकर बेरहमी से पिटाई, किया अधमरा, आरोपी पर अभी तक नहीं हुई कोई कार्यवाही

इस घटना से ठीक पहले 22 वर्ष का युवक नगर के बीच में आत्महत्या कर ली थी। इन घटनाओं से लोगों में असुरक्षा की भावना घर कर रही है। हालांकि पुलिस का दावा है कि इलाके में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। वहीं स्थानीय लोग अपराध के बढ़ते हुए ग्राफ के लिए गांव से लेकर कस्बों में बिक रहे अवैध शराब को जिम्मेदार मान रहें हैं। ओडिशा की सीमा पर स्थित इलाके में देशी और अंग्रेजी शराब की तस्करी भी जोरों पर हैं। इसे रोकने में फिलहाल पुलिस और आबकारी विभाग नाकाम साबित हो रही है। बरामद कंकाल के नमूने जांच के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।