छत्तीसगढ़ में जवानों से भरी बस गड्ढे में गिरी, 12 घायल, 4 गंभीर

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जवानों से भरी एक बस गड्ढे में गिर (Chhattisgarh Accident) गई. इस हादसे में बस में सवार 12 पुलिस के जवान घायल हो गए हैं. जिसमें चार की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सरगुजा जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जवानों से भरी बस जिले के मैनपाट और आमगांव के बीच गड्ढे में गिर गई. इस हादसे में मैनपाट पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 12 जवान घायल (12 Policemen Injured) हो गए हैं.

पुलिस अधिकारियों (Chhattisgarh Police) के मुताबिक कि ये सभी जवान मुंगेली जिले में रविवार को होने वाले मुख्यमंत्री बघेल (CM Bhupesh Baghel) के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. तभी रास्ते में बस का एक्सीडेंट हो गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बस में मनैपाट से 30 जवान एक बस में सवार होकर मुंगेली जिला मुख्यालय के लिए रवाना हुए थे. लेकिन बीच रास्ते में भी बस दुर्घटना का शिकार हो गई. इसकी वजह से 12 जवान घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है.

See also  कोरवा जनजाति के एक युवक की मधुमक्खियों के हमले से हुई मौत

सरगुजा पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे में घायल आठ जवानों को मामूली चोट आई है. वहीं चार जवानों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. इस हादसे की जांच की जा रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर ये हादसा हुआ कैसे. वहीं गंभीर घायलों पर डॉक्टर बारीकी से नजर बनाए हुए हैं. सभी को जल्द से जल्द ठीत करने की कोशिश की जा रही है.

रविवार को सीएम बघेल के कार्यक्रम से पहले बड़ा हादसा हो गया है. जवानों से भरी बस गड्ढे में गिर गई. ये सभी पुलिसकर्मी सीएम के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे. लेकिन रास्ते में उनकी बस हादसे का शिकार हो गई. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

See also  डॉ आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार, थाना पचपेड़ी का मामला