CG : ब्रिज से नीचे गिरी कार, 3 की मौके पर ही मौत, 5 घायल, डोंगरगढ़ से लौट रहे थे कार सवार

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में आज तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है।कार अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिसमें दो लोगों को गंभीर हालत में रायपुर रेफर किया गया है, इस सड़क हादसे की वजह से मॉर्निंग वॉक पर निकले लोग भी शिकार बन गए।

जानकारी के मुताबिक एक कार में सवार 8 लोग आज सुबह डोंगरगढ़ से लौट रहे थे। उरला दामाद पारा के पास कार अनियंत्रित होकर ब्रिज से नीचे गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 5 लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनमें से 2 की हालत गंभीर थी, जिन्हें तत्काल रायपुर रेफर किया गया है।

इस हादसे की सूचना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भी दी गई है। उन्होंने दुर्ग कार हादसे में 3 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख प्रकट किया। उन्होंने इस घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। डोंगरगढ़ से रायपुर जाने वाली एक सफारी LX CG 13 UD 9900 जिनमें 8 लोग सफर कर रहे थे। सफर के दौरान अंडर ब्रिज उरला में गाड़ी की स्पीड ज्यादा होने की वजह से गाड़ी कंट्रोल से बाहर होकर ब्रिज के नीचे गिर गई।

See also  आमातालाब के घाट पर उगते सूर्य को छठ व्रतियों ने दी उषा अर्घ्य देकर 4 दिवसीय पवित्र अनुष्ठान का समापन किया

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो मोहन नगर थाना क्षेत्र के धमधा नाका बोगदा पुल के पास सुबह 6 से 7 बजे के बीच एक टाटा सफारी डोंगरगढ़ माँ बम्लेश्वरी दर्शन कर वापस रायपुर जा रही थी. इस दौरान दुर्ग के पास अनियंत्रित होकर वाहन पुल से नीच गिर. वहीं, इस घटना में मॉर्निंग वॉक कर रहे दो राहगीर भी इस घटना का शिकार हो गये. ड्राइवर पुरेन्द्र साहू सहित 3 लोगों की मौत हो गई. आशंका जताई जा रही है कि टाटा सफारी ड्राइवर को झपकी आने से ये घटना हुई है.पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.