JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत मंडल हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2 में ‘री-यूनियन सेलिब्रेशन’ मनाया गया। 1999 बैच के विद्यार्थियों ने इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया। 22 साल पहले बिछड़े दोस्त अपने पुराने स्कूल में एकत्र हुए। 50 से अधिक स्कूल के X स्टूडेंट्स कार्यक्रम में शामिल हुए। जिसमे छत्राओं की संख्या अधिक थी। विद्यर्थियों ने स्कूल के शिक्षक- शिक्षिकाओं का सम्मान किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चो की तरह एक्स विद्यार्थियों के जमकर डांस किया। करीब 22 साल बाद अपने विद्यार्थियों का ये अंदाज देखकर शिक्षक भी भावुक हो गए। वही जिन शिक्षकों की डांट और दुलार पाकर विभिन्न क्षेत्रों ने नौकरी व बिज़नेस करने वाले पुराने विद्यार्थियों की आंखे भी नम हो गई।

स्कूल, कॉलेज के पास आउट विद्यार्थियों को जूनियर स्टूडेंट्स द्वारा विदाई पार्टी देने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। मगर सीएसईबी बोर्ड स्कूल के एक्स स्टूडेंट्स ने कुछ ऐसा कर दिया जो विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2 के लिए इतिहास बन गया. दरअसल बोर्ड स्कूल में अध्ययन करने वाले साल 1999 बैच के कुछ विद्यार्थियों ने एकजुट होकर अपने गुरुजनों का सम्मान करने की योजना बनाई। स्कूल छोड़ने के 22 साल बाद अपने पुराने दोस्तों को ढूंढना किसी चुनौती से कम नहीं था। मगर कार्तिक दास महंत, नागेश राठौर, अमित साहू, अमर बरेठ और रेणुका पांडे ने अपने बैच के तमाम दोस्तों से कांटेक्ट करने का प्रयास शुरू किया। कुछ दोस्तों से सोशल मीडिया के जरिए कांटेक्ट हो गई, लेकिन साथ में पढ़ने वाली छात्राओं का पता लगाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, नागेश राठौर ने बताया कि 1 साल पहले रि- यूनियन सेलिब्रेशन के लिए प्रयास शुरू किया गया था, जो करोना कॉल बीतने के बाद आखिरकार सफल हुआ। 12वीं पास करने के बाद सभी विद्यार्थी बिछड़ गए। अपने क्वालिफिकेशन के अनुसार सभी विभिन्न क्षेत्रों में बट गए। छात्राओं का विवाह हुआ और वह छत्तीसगढ़ी ही नहीं बल्कि देश के अन्य प्रांतों में रहने लगे। उनको ढूंढना भी मुश्किल था, लेकिन सीएसईबी कॉलोनी में रहने वाले नागेश, कार्तिक और अमर के अथक प्रयास से लगभग सभी संकाय मैं पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से संपर्क हो गया। रोचक बात यह है की 22 साल बाद 50 से अधिक बिछड़े साथियों की मुलाकात हुई। इस मौके पर सीएसईबी स्कूल में ‘रि यूनियन पार्टी’ का आयोजन किया गया। इस सेलिब्रेशन को विशेष और ऐतिहासिक बनाने के लिए विद्यार्थियों ने शिक्षक शिक्षिकाओं का अलग अंदाज में स्वागत किया। अपने पुराने विद्यार्थियों को एक साथ स्कूल में देखकर शिक्षक और शिक्षिका भावुक हो गए। अपने गुरुजनों के साथ स्वर्णिम पल बिता कर एक्स स्टूडेंट की आंखें भी नम हो गई।

स्कूली बच्चों की तरह झूमे एक्स स्टूडेंट्स
रि- यूनियन सेलिब्रेशन मैं शिक्षकों का सम्मान करने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें शामिल पूर्व छात्र छात्राओं ने स्कूली बच्चों की तरह स्टेज पर जमकर ठुमके लगाए. तस्वीर देखकर ऐसा लग रहा था जैसे पहले की तरह ही स्कूल के शिक्षक बच्चों को 26 जनवरी में भाग लेने के लिए तैयारी करवा रहे हैं यह नजारा अपने आप में अद्भुत इसलिए था क्योंकि इसमें ना सिर्फ पूर्व छात्र थे बल्कि विवाहित छात्राओं की महती भूमिका देखने को मिली हम उम्र हो चुके अपने पुराने विद्यार्थियों को स्टेज पर झूमते देखकर शिक्षकों के चेहरे भी खिल उठे।
बिछड़े दोस्त 22 साल बाद मिले
भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लोग अपने काम और परिवार मैं इतने मशगूल हैं की उन्हें अपने स्कूल फ्रेंड्स का चेहरा भी याद नहीं रहता मगर विद्युत गृह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मैं दीक्षा ले चुके कुछ युवकों ने अपने स्कूल फ्रेंड्स की तलाश शुरू की देरी सही लेकिन स्कूल छोड़ें 22 साल बाद पुराने दोस्तों के साथ मिलकर उन पुरानी यादों मैं खो गए जो लगभग नामुमकिन था।