Janjgir : पैसे देकर तुड़वाया जैतखाम, थाना का हुआ घेराव, सरपंच व सहयोगी के खिलाफ मामला दर्ज

JJohar36garh News|जांजगीर चाँपा जिला के मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटारी में सतनामी समाज के आस्था के प्रतीक जैतखाम खंभ को तोड़ दिया गया है |  तोड़ने के बाद गांव में समाज के लोगों में आक्रोश इतना बढ़ा रात में ही ग्रामीण थाना पहुंच गए और आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कटारी के सरपंच श्याम कुमार केंवट तथा सुखकुमार नवरंग के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
घटना मंगलवार की है। गांव के सुखकुमार नवरंग ने पंचायत के पास बने सतनामी समाज के जैतखाम को तोड़ दिया। जैतखाम के टूटने से आक्रोशित समाज के लोग बड़ी संख्या में थाना पहुंच गए। ग्रामीणों ने थाना का घेराव कर दिया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। एसडीओपी तस्लीम आरिफ ग्राम कटारी पहुंचे। पूछताछ में आरोपी सुख कुमार आरोप लगाया है कि जैतखाम को तोड़ने के लिए सरपंच श्याम कुमार केवट ने पैसे दिए थे। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

See also  कोपरा जलाशय को मिलेगा रामसर स्थल का दर्जा