JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक नाबालिक युवती के अपहण की खबर आ रही है| परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 363 का मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है | घटना ग्राम कोडभाट की है |
परिजनों ने पामगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई की शुक्रवार की रात सभी घर पर सोने चले गए, देर रात जब परिजनों की नींद खुली तो देखा की बिस्तर पर युवती नहीं थी| परिजनों ने खोजबीन शुरू की लेकिन कही पता नहीं चला| सुबह जब परिजनों ने बारीकी से पूछताछ की तो पता चला की रात 3 बजे के आसपास कुछ युवक उसे बहला फुसलाकर ले गए हैं | जिसके बाद परिजनों ने संदेह के आधार पर उक्त युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज़ कराई | पुलिस ने इस मामले में धारा 363 का मामला दर्ज कर जाँच में जुट गई है