CG : कार चालक की लापरवाही से सड़क पर गिरा साइकिल सवार छात्र, दूसरे कार ने मारी टक्कर, हुई मौत

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में कार चालक की लापरवाही से छात्र की मौत हो गई. दरअसल एक मासूम बच्चा जिसका नाम लव मोदी है| सड़क किनारे खड़ी कार जिसके बग़ल से लव बेहद आसानी से निकल जाता, उसके ड्रायवर ने बग़ैर व्यू मिरर देखे कार का गेट खोला, और लव टकरा कर सायकल समेत सड़क पर जा गिरा, जिस वक्त वह गिरा उसी वक्त वहाँ से गुजर रही सूमो की चपेट में आ गया। लव ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बता दें, जिस गाड़ी से मासूम की जान गई वो गाड़ी आर्म फोर्स के DSP की है।

एक सिडान कार हवा भरवाने के लिए रुकी और ड्राइवर ने बड़ी चूक की, उसने सड़क पर पीछे से आ रहे लोगों की परवाह किए बगैर ही दरवाजा खोल दिया। कर सलाहकार अमित मोदी के पुत्र लव्य मोदी बैडमिंटन खेलने स्टेडियम जा रहे थे। सड़क पर गिरने के बाद लव्य को टक्कर मारती हुई निकलने वाली गाड़ी उर्दना पुलिस लाइन की बताई जा रही है। सड़क पर ट्रैफिक नहीं होने के कारण रफ्तार ज्यादा थी।

See also  महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने नेपाल हादसे में जान गंवाने वाले के परिजनों को 5 लाख की मदद की

लव्य कार के दरवाजे से टकराकर जैसे ही सड़क पर गिरे उन्हें उठने का मौका भी नहीं मिला और 2 सेकंड के भीतर ही सूमो के चक्के के हब (लोहे की रिंग) से उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। खून बहने के साथ ही गंभीर हेड इंज्युरी हुई। सड़क पर घायल लव्य की सांस चल रही थी, लोग उन्हें उठाकर अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। होनहार लव्य ओपी जिंदल स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र था। वह हर दिन बोईरदादर स्टेडियम में बैडमिंटन खेलने जाता था।

हादसे के बाद ड्राइवर ने पहले कार से उतर कर लव्य को देखा। उसकी हालत गंभीर देखकर वह कार लेकर फरार हो गया। चक्रधरनगर पुलिस ने मौके पर जाकर लोगों के बयान लिए हैं। सीसीटीवी फुटेज से कार और चालक की पहचान की जा रही है ताकि कार्रवाई की जा सके। आक्रोशित परिजन ने कार चालक पर कार्रवाई की मांग की है । सीसीटीवी फुटेज से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रिहायशी और भीड़ वाले इलाके के मद्देनजर पुलिस के वाहन की रफ्तार भी सामान्य से अधिक थी।

See also  LIVE VIDEO : बाढ़ ने कुटीघाट पुल का किया खस्ताहाल, मरम्मत के बाद चालू हुआ आवागमन