हायर सेकेंडरी लोहर्सी में हुआ भव्य आनंद मेला, बच्चों ने सीखे व्यापार के गुण

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के शा.उच्च.मा.विद्यालय लोहर्सी हायर सेकेंडरी के बच्चों में व्यावसायिक प्रतिभा को विकसित करने हेतु भव्य आनंद मेला का आयोजन किया गया l करियर के क्षेत्र में आगे बढ़ने के साथ व्यावसायिक आत्म निर्भरता के प्रति जागरूकता लाएगी। कार्यक्रम सुनियोजित एवं सुव्यवस्थित ढंग से किया गया है। स्टाल लगने के पुर्व बच्चों को प्रशिक्षित किया गया जिसमें उन्हें स्टाल को आकर्षक बनाने, साफ – सफाई व वार्तालाप के तरीके सब बताये गए है।

संस्था के प्राचार्य हेमन्त यादव ने बताया की विद्यालय के प्रांगण में साज-सज्जे के साथ स्टाल लगाया गया था । 3-3 के समूहों में छात्र छात्राओं द्वारा अलग अलग वेराइटी के खाने पीने की वस्तुयें लगाई गई थी। गुलाबजामुन, कस्टर्ड शरबत, साहिटोस्ट, गाजर का हलवा, अंकुरित चना, चनारोस्ट, भेल,चाट, गुपचुप,कुल्हड़ चाय आदि 16 स्टाल 48 बच्चों के द्वारा लगाया गया था। स्वच्छता हेतु डस्टबिन एवं आनंद मेला को रोमांचक,आकर्षक एवं आनंदमय बनाने हेतु म्यूजिक की व्यवस्था की गई थी। स्टाल लगाने वाले बच्चों को स्टाफ के मेडमो के द्वारा पूर्व से विभिन्न डिस बनाना सिखाया गया था।

See also  खरगा की पूनम की मुस्कान में झलकता सुनहरे भविष्य का सपना