JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ के ग्राम पंचायत हिर्री के सरपंच पति मुकेश जांगड़े पर मारपीट का आरोप लगा है | पुलिस ने शिकायत पर सरपंच पति और अन्य साथियो के खिलाफ मामला दर्ज़ कर लिया है| मामला ग्राम पंचायत ख़रख़ोद का है|
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खरखोद निवासी शेख मकसुद पिता शेख हसन सोमवार की शाम 5 बजे के आसपास अपने दुकान पर था | इसी दौरान हिर्री सरपंच पति मुकेश जांगड़े, रविंद्र बंजारे और अन्य कुछ लोग वहां पहुंचे| उन्होंने पुरानी बात को लेकर गाली-गलौच शुरू कर दी| दुकानदार द्वारा मना करने पर रविन्द्र बंजारे और मुकेश जांगडे ने हाथ में रखे डण्डा से मारपीट शुरू कर दी | जिसे बचाने के लिए उसका पिता और भाई मौके पर पहुंचे | उन्होंने उनके साथ भी मारपीट की गई | जिससे दुकानदार के बायं कांन के पास पिता एवं भाई के सिर में चोट लगा| जिससे खुन बहने लगा | आवाज सुनकर रमेश केवट एवं प्रहलाद साहू बीच बचाव किया | घटना के बाद रविन्द्र बंजारे, मुकेश जांगडे जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये| मामले की शिकायत पामगढ़ थाना में की गई| पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत मामला दर्ज़ कर लिया है |