Pamgarh : मड़ाई मेला बलवा, 2 मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन हिरासत में

JJohar36garh News|जांजगीर जिला पामगढ़ ब्लॉक के ग्राम कोसला में बुधवार को आयोजित मड़ाई मेला हुई हत्या के मामले में पामगढ़ पुलिस ने 2 मुख्य आरोपी सहित आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है |  शुक्रवार को पामगढ़ पुलिस इस मामले का खुलासा करेगी|

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक तौर पर भीड़ में पैर दबने से उपजे विवाद के कारण हत्या होने की बात सामने आ रही है | घटना के पूर्व 7 बजे दोनों पक्षों के मध्य विवाद हुआ था, जिसे पुलिसकर्मियों ने समझा बुझाकर अलग-अलग कर दिया था|  जिसके बाद रात 8 बजे पुनः दोनों पक्षों के मध्य विवाद हुआ जिसमें आरोपियों ने चाकू निकालकर हमला कर दिया|  पुलिस ने हत्या के आरोप में ग्राम पेण्ड्री निवासी अजय वर्मा, सूरज वर्मा और उसके साथियों को हिरासत में ले लिया है |

1. महेश्वर कश्यप पिता फिरत कश्यप उम्र 21 (मृतक)

2. कली राम यादव पिता मिट्टू राम यादव 24

3. राजेश्वर कंवर पिता आजाद कंवर उम्र 26

See also  प्रेमिका की मां की रॉड से पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

4. वीरदार सिंह पिता मोहन कंवर उम्र 25

पूरी खबर के लिए बने रहे Johar36garh News पर

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/madaee-mela-me-balawa/