भारी गहमागहमी के बीच हत्या के 6 आरोपी जेल रवाना, 4 युवकों पर जानलेवा हमला करने के बाद हुए फरार, दुर्ग से पुलिस ने किया गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने तत्वरीत कार्यवाही करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है| भारी गहमागहमी के बीच सभी आरोपियों को पामगढ़ थाना से जांजगीर जेल ले जाया गया |  वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए | जिसे पामगढ़ पुलिस ने दुर्ग से गिरफ्तार किया| पुलिस ने मामले मे आरोपियों के खिलाफ धारा 147,148,149,294 ,307 302 भादवि करवाई की हैं। इस वारदात में गंभीर रूप से घायल 3 युवकों का उपचार जारी है| अभी सभी आईसीयू में भर्ती है| उसके वापस आने के बाद हत्या के संबंध में कुछ और जानकारी मिल पाएगी|

ब्लॉक में दिलदहला देने वालों इस वारदात ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा कर रख दिया था| क्षेत्र में आरोपियों के पकड़े जाने की सूचना आग की तरह फ़ैल गई थी| आरोपियों को देखने बड़ी संख्या में लोग थाना के पास जमा हो गए| शाम लगभग 5 बजे पामगढ़ पुलिस सभी आरोपियों को थाना से जांजगीर जेल के लिए रवाना हुई |

मृतक के बड़े भाई जगदीश्वर प्रसाद कश्यप ने बताया की वारदात के दौरान वह भी मेला में ही मौजूद था| उसे सूचना मिली की बहुत से लोग उसके छोटे भाई महेश्वर को मार रहे हैं, वह दौड़ता हुआ मौके पर पहुंचा तो देखा की अजय वर्मा चाकू से उसके भाई पर वार कर रहा था | वार करने के बाद उसे जमीन पर गिराया और लात मारना शुरू कर दिया| बड़े भाई के पहुंचने के बाद सभी मौके से फरार हो गए | छोटे भाई को गोद में लिए जगदीश्वर प्रसाद लोगों से मदद की गुहार लगा रहा था, लेकिन मौजूद लोग तमाशबीन खड़े रहे किसी ने उसकी मदद नहीं की|  उसका एक साथी बाइक लेकर मौके पर पहुंचा जिसकी मदद से उसे मेउभाटा मुख्यमार्ग तक लेकर पहुंचे थे की सामने से आ रही एम्बुलेंस से मदद मांगी और उसे पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे तत्काल बिलासपुर के लिए रवाना कर दिया | जगदीश्वर प्रसाद उसे बिलासपुर लेकर पहुंचे थे की उसकी मौत हो गई |

पामगढ़ पुलिस ने बड़े भाई जगदीश्वर प्रसाद कश्यप पिता फिरतराम कश्यप उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम कोसला वार्ड क्रमांक 06 बंधवापारा की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज़ किया था|  पुलिस ने विवेचना के दौरान पाया गया कि दिनांक 22.12.2021 को थाना पामगढ क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोसला में रौताही बाजार मड़ाई मेला का आयोजन पंचायत द्वारा किया गया था कि करीब 08:00 बजे प्रकरण सदर का आरोपीगण भी मेला में घूम रहे थे कि आरोपी सूरज वर्मा का पैर भीड में दब जाने के कारण आरोपीगणों ने घायल  01.  महेश्वर कश्यप पिता फिरत उम्र 21 वर्ष ग्राम कोसला 02.  कलीराम यादव पिता मिटठू राम उम्र 24 वर्ष साकिन कोसला 03.  राजेश्वर कंवर पिता स्व . आधार सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन कोसला 04.  दिलसिंह कंवर पिता मोहन कंवर उम्र 25 वर्ष निवासी कोसला से विवाद करते हुये आवेशित होकर अजय वर्मा एवं सूरज ने हत्या करने की नियत से पास रखे चाकू से प्राण घातक हमला कर दिये एवं शेष अन्य आरोपियों ने हांथ मुक्का लात से मारपीट किये जिससे उल्लेखित सभी घायलो को पेट में गंभीर चोंटे आयी है घायल मे  महेश्वर  कश्यप का उपचार के दौरान बिलासपुर अस्पताल में मृत्यु हो गया है शेष घायलो  का उपचार अस्पताल में जारी है ।

दुर्ग से पुलिस ने किया गिरफ्तार

 मामले की गम्भीरता को जान कर पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर ( भा.पु.से. ) एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय कुमार महादेवा ( रा.पु.से. ) के निर्देशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी निकोलस खलखो के कुशल मार्ग दर्शन में पुलिस टीम गठित कर साईबर सेल जांजगीर से प्राप्त टावर लोकेशन के आधार पर आरोपियों की धर पकड हेतु पुलिस टीम रायपुर दुर्ग के लिये रवाना किया गया था|  जिसके परिपालन में थाना से उपनिरीक्षक संतोष कुमार शर्मा , आर . महेन्द्र राज , राजा जयप्रकाश रात्रे , भागवत श्रीवास के द्वारा दुर्ग से आरोपियों को दुर्ग से आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया । सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ओ पी कुर्रे , उप निरी . संतोष कुमार शर्मा , सउनि शिव चन्द्रा , प्र . आर . सरोज पाटले , आर . महेन्द्र राज , राजा जयप्रकाश रात्रे , भागवत श्रीवास , शिव रायसागर का कार्य सराहनीय रहा ।

पकडे गए आरोपियों में

1. अजय कुमार वर्मा पिता दुजराम वर्मा उम्र 25 वर्ष साकिनान पेण्ड्री
2. जितेन्द्र कुमार वर्मा पिता दुजराम वर्मा उम्र 27 वर्ष साकिनान पेण्ड्री
3 . विजय कुमार वर्मा पिता दुजराम वर्मा उम्र 20 वर्ष साकिनान पेण्ड्री
4. सुरज वर्मा पिता पूरनलाल वर्मा उम्र 19 वर्ष साकिनान पेण्ड्री
5. मिथिलेश वर्मा पिता हुलासराम वर्मा उम्र 27 वर्ष साकिनान पेण्ड्री
6 . ताराचंद कश्यप पिता राजेश कश्यप उम्र 18 वर्ष साकिन पामगढ

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/madaee-mela-me-balwa-2-mukhy-aaropi-samet/

https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/madaee-mela-me-balawa/

Join WhatsApp

Join Now