पामगढ़ ब्लॉक में मिले 2 संक्रमित, वार्ड के आवाजाही पर लगा प्रतिबन्ध

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में नए साल के शुरुआत में ही कोरोना पॉजिटिव मिलना शुरू हो गया है | अब तक 2 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है| जिसमें ग्राम पंचायत मेउ के एक वार्ड में संक्रमित मिला है| जिसे जांजगीर कोविड सेंटर भेज दिया गया है| जब की ग्राम पंचायत मेहँदी में मिले संक्रमित को होम कॉरेन्टाईन में रखा गया है |

Join WhatsApp

Join Now