छत्तीसगढ़ : बाइक ले जा रही कंटेनर में लगी आग, 70 बाइक जलकर खाक

JJohar36garh News|छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में कंटेनर ट्रक में आगजनी की घटना हो गई। मालवाहक पुणे से असम जा रहा था, तभी सामने का टायर फट गया। कंटेनर के अंदर 70 नग दोपहिया वाहन थे, जिसमें भी आग लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया है। कंटेनर का ड्राइवर फरार हो गया है। घटना गिधौरी थाना क्षेत्र के ग्राम हसुवा के पास हुआ है।

गिधौरी के थाना प्रभारी अरुण साहू ने बताया कि बजाज कंपनी की बाइक को लेकर एक कंटेनर पुणे से असम जा रहा था। इसी दौरान हसुवा के पास ट्रक के सामने का टायर फट गया। ड्राइवर ने जैसे-तैसे गाड़ी को नियंत्रित किया। इस दौरन डीजल टैंक फट गया। उसके बाद पूरी सड़क पर डीजल का रिसाव होने लगा। गाड़ी में स्पार्क होने की वजह से आग लग गई। सड़क पर फैले डीजल की वजह से आग तेजी से फैल गई।

See also  शिक्षिका की अश्लील वीडियो बनाकर कर दिया वायरल, तीन आरोपी गिरफ्तार, 1 लाख की थी मांग 

अरुण साहू ने बताया कि ट्रक में आगजनी की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। कसडोल नगर पंचायत से फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलाई गई। फायर अमले की मदद से लगातार पानी की बौछार कर आग पर काबू पा लिया गया है। आगजनी की वजह से सड़क पर जाम भी लग गया और बड़ी संख्या में भीड़ भी जुट गई थी। फिलहाल कंटेनर ट्रक का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार है।