JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में सरकारी योजना की राशि को हड़पने का नया खेल शुरू हो गया है। गिरोह किसानों को सरकारी योजनाओं से पैसा दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला पामगढ़ में देखने को मिला। गिरोह ने पामगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 के लगभग लगभग 40-50 किसानों को अपना शिकार बनाया है| ग्रामीणों का पहले फिनो पेमेंट बैंक में खाता खोला जाता है | फिर सभी के खाते में 1 जनवरी को 6 हजार रुपए आए लेकिन आधी रात पूरा पैसा निकालने का मैसेज भी आ गया। जब खाता खोलवाने वालों से सम्पर्क किया गया तो मोबाईल फ़ोन बंद बता रहा है | हितग्राही अब अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं। हितग्राही अब गिरोह को गांव में लाने वाले के खिलाफ थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज करा रहे हैं।
शासन की महत्वपूर्ण हितग्राही योजना किसान सम्मान निधि का पैसा दिलाने के लिए यह गिरोह भोले-भाले किसानों को अपना शिकार बनाए हैं| 3 माह पूर्व गिरोह के लोग पामगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 में हेमंत कुर्रे के पास पहुंचता है। सरकारी योजना का पैसा हर महीने 2 हजार रुपए फिनो पेमेंट बैंक में आने का झांसा देते हैं। हेमंत आस-पास के लोगों को यह योजना बताता है | गरीबी से परेशान किसान पैसा पाने की चाह में अपना दस्तावेज दे कर खाता खुलवा लिया, लेकिन पास बुक और एटीएम कार्ड कुछ दिनों बाद लाकर देने की बात कहते हुए चले गए। जिसके बाद वे दोबारा नहीं आए | हितग्राहियों के मोबाइल नंबर पर खाता खुलने का मैसेज आया। 1 जनवरी को उनके मोबाइल में दोबारा मैसेज आया जो 6 हजार रुपए आने का था फिर रात में दोबारा मैसेज आया जिसमें पूरा पैसा निकालने का था। देर रात तक सभी किसानों के खाते से पूरा पैसा निकल चुका था। जिसे देखकर किसानों के होश उड़ गए।
सभी खातेदार खाता खुलवाने वाले हेमंत कुर्रे से सम्पर्क किए, जिसमें उसने बताया की उसके खाता से भी पैसा निकल गया है | कुछ हितग्राही हेमंत के साथ नवागांव डभरा पहुंचे लेकिन गिरोह के लोग वहां नहीं मिले और ना ही उनका मोबाइल फोन लगा | इससे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास किसानों को लग गया | इसके पूर्व गिरोह के सदस्यों ने थाना सरसीवा जिला बलौदा बाजार के मुड़पार निवासी संजू खटकर, ग्राम बिलासपुर निवासी घनश्याम जांगड़े और सोनू बंजारे को भी अपने झांसे में लेकर ग्राम बिलासपुर के भी किसानों का खाता खोला था | जिनके साथ भी यही घटना घटी |जिसके बाद चारों ने सरसीवा थाना पहुंचे जहां धोखाधड़ी करने वाले सभी लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराइ । इधर पामगढ़ के वार्ड क्रमांक 2 के लगभग 45 हितग्राही भी अपने साथ हुई धोखाधड़ी के लिए हेमंत कुर्रे को कसूरवार मानते हुए पामगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल गिरोह के सदस्य विक्की खाण्डे, ज्वाला रात्रे, अशोक खाण्डे, अनिल सभी लोग ग्राम नवागांव डभरा जिला जांजगीर चाम्पा के रहने वाले हैं | ये लोग ग्राम बिलासपुर में ग्रामीणों को सरकारी योजना के तहत राशि दिला रहे थे| इसी दौरान उनका पामगढ़ निवासी हेमंत कुर्रे से संपर्क हुआ| गिरोह के सभी लोग पामगढ़ पहुंच गए और वार्ड के लोगों को अपने झांसे में ले लिया | जिसके बाद गिरोह ने सैकड़ो लोगों का खाता खोल लिया। सप्ताह भर बाद खाता बुक और एटीएम कार्ड देने का आश्वासन देकर खाता खोलने के बाद सभी वहां से फरार हो गए जिसके बाद वह दोबारा पामगढ़ नहीं आए। 1 जनवरी को उनके खाते में पैसे आने का मैसेज आया जिसके कुछ ही देर बाद पैसा निकलने का भी मैसेज आया है।
बहरहाल धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने पुलिस थाना पामगढ़ में शिकायत दर्ज़ कराई है, लेकिन सोचने वाली बात है की सरकारी योजना का पैसा निकालने में लोगों को दफ्तर के महीनों चक्कर कटाने पड़ते हैं, लेकिन इतनी बड़ी संख्या में किसानों के नाम से खाता खोला जाना और खाते में पैसा आना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रही है |
फ़िलहाल पामगढ़ पुलिस ने शिकायत के बाद मामले को संज्ञान में ले लिया है, और जांच में जुट गई है | पुलिस यह भी जांच कर रही है की पैसा उनके खाते में कैसे आया और किसने निकाला |