प्रशिक्षण के दौरान चांपा, बलौदा, नवागढ, बम्हनीडीह, सारागांव और पामगढ़ के तहसीलदार व नायब तहसीलदार को लगा बुस्टर डोज

JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा जिला में भूइयां सॉफ्टवेयर और ई-कोर्ट से संबंधित तकनीकी जानकारी हेतु आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।  आज चांपा, बलौदा, नवागढ, बम्हनीडीह, सारागांव और पामगढ़ तहसील के तहसीलदार नायब तहसीलदार न्यायायल के रीडर, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी प्रशिक्षण में शामिल हुए।

बुस्टर डोज का टीका लगाया गया –
 स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण लेने आयेअधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड से सुरक्षा का  बुस्टर डोज का टीका लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार फ्रंट लाईन वर्कर जिन्हें कोविड के दूसरे डोज का टीका लगवाए 9 महिना पूर्ण होने पर बुस्टर डोज का टीका लगाया जा रहा है।  
     प्रशिक्षण में भुइयां सॉफ्टवेयर अंतर्गत अभिलेख अद्यतीकरण, ऑनलाइन नामांतरण पंजी तथा ई-कोर्ट पोर्टल से संबंधित तकनीकी जानकारी एनआईसी के प्रोग्रामरो द्वारा दी गई। प्रशिक्षण में राजस्व न्यायायल के रीडर, सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी प्रशिक्षण में शामिल होने कहा गया है। कल 14 जनवरी को तहसील जांजगीर, शिवरीनारायण, नया बाराद्वार, अकलतरा तथा 18 जनवरी को तहसील डभरा, जैजैपुर, सक्ती, मालखरौदा के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

See also  सूरजपुर: गणेश चतुर्थी की छुट्टी रद्द, कलेक्टर ने जारी किया नया स्थानीय अवकाश