पामगढ़ उपचुनाव : गुलशन की बढ़त पर फैसला आज, ग्रामीणों में उत्साह का माहौल

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के जनपद पंचायत पामगढ़ के क्षेत्र क्रमांक 5 के लिए 20 जनवरी को चुनाव हुआ|  इस बार जनपद सदस्य के लिए ग्रामीणों ने गुलशन साहू पर भरोसा जताया है । पोलिंग अभिकर्ता की माने तो गुलशन कुमार साहू इस चुनाव में बढ़त बनाए हुए हैं|  जीत की संभावना भी इन्हें के इर्द-गिर्द घूम रही है | इसका फैसला शनिवार की जनपद पंचायत कार्यालय में नतीजों के घोषणा के बाद हो जाएगा |

जांजगीर जिला में जनपद सदस्य के लिए एक मात्र उप चुनाव पामगढ़ के क्षेत्र क्रमांक – 5 में होना था | चुनाव को लेकर जनपद क्षेत्र में शुरू से ही उत्साह का माहौल देखा जा रहा था | इस चुनाव में कुल 5 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा था। इस चुनाव में पूर्व जनपद सदस्य व शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल के रिश्तेदार ने भी नामांकन दाखिल किया था।  कयास लगाया जा रहा था कि पद से इस्तीफा देने के बाद उनके रिश्तेदार को इसका फायदा मिलेगा। लेकिन ग्रामीणों को अपनी ओर आकर्षित कर पाने में वे ज्यादा असर नहीं दिखा पाए |
चुनाव में साहू समाज के 3 और पटेल समाज से 2 उम्मीदवार खड़े हुए थे | उम्मीदवारों की सूची देखकर पटेल समाज का पल्ला भारी नजर आ रहा था | लेकिन चुनाव में साहू समाज की ओर वोट का रुझान देखने को मिल रहा है| जबकि पटेल समाज की ओर वोट का रुझान कम आ रहा है |मतदान के बाद से ग्रामीण गुलशन साहू को विजयी प्रत्याशी मान रहे है| वे एक दूसरे को बधाई देते हुए आतिशबाजी कर प्रत्याशी का स्वागत कर रहे हैं| फिलहाल परिणाम की घोषणा के बाद ही वस्तुस्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

See also  रायपुर : मुख्यमंत्री शिक्षा गुणवत्ता अभियान के अंतर्गत राज्य के 58 हजार शालाओं का सामाजिक अंकेक्षण प्रारंभ