पामगढ़ में दर्दनाक सड़क हादसा: कैप्सूल ने बाइक सवार 3 लोगों को रौंदा, मृतकों में युवक, महिला और बच्चा शामिल

JJohar36garh News| जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में एक कैप्सूल ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया, जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में एक युवक, महिला और बच्चा शामिल है। घटना के बाद कैप्सूल एक साइकिल को रौंदते हुए बिलासपुर की ओर भागी। अकलतरा ब्लाक के पकरिया के पास कैप्सूल चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना नगर पंचायत राहौद के पास की है। मामला शिवरीनारायण थाना की है |

मिली जानकारी के अनुसार रिंगनी निवासी ओम भैना, कीर्ति और परमेश्वर भैना होंडा साइन सीजी 10 एनए 6125 में सवार होकर पामगढ़ की ओर जा रहे थे | वे राहौद-धरदेई के मध्य पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे थे की पीछे से आ रही कैप्सूल ने उसे अपने चपेट में लेते हुए रौंद दिया | जिससे तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी | घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से वाहन लेकर भागने लगा जिससे कुछ अन्य लोगों भी चपेट में आने वाले थे| जिन्होंने इधर उधर कूद कर अपनी जान बचाई |

इसी दौरान एक साइकल सवार ने भी कूद कर अपनी जान बचाई, लेकिन साईकल कैप्सूल के अंदर फस गया | जिसे वह अपने साथ घसीटता हुआ ले गया | कैप्सूल को अकलतरा ब्लाक के पकरिया जंगल के पास बरामद की गई है | चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया है | दुर्घटना में मृतकों का शव पूरी तरह क्षत विक्षित हो चूका है | शव को भारी मशक्क्त के बाद निकाला जा सका है | घटना के बाद से मौके पर चक्का जाम की स्थिति निर्मित हुई हो गई है। वाहनों की लम्बी कतारे लगी हुई है | फ़िलहाल मौके पर दोनों थाना के दल पहुंची हुई है साथ ही प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now