खाई में गिरी कार: बीजेपी विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत

JJohar36garh News|महाराष्ट्र के वर्धा में भीषण हादसे में विधायक के बेटे समेत 7 मेडिकल छात्रों की मौत हो गई है. रात 1.30 बजे के करीब हुआ. सेल्सुरा शिवार से गुजरते समय उनकी गाड़ी के सामने जंगली जानवर आ गया. उसे बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसा वर्धा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग तुलजापुर पर सेलसुरा शिवार में हुआ. गाड़ी में सवार सभी 7 छात्र सवांगी मेघे मेडिकल कॉलेज में पढ़ते थे. वे यवतमाल से सवांगी मेघे लौट रहे थे. एसपी प्रशांत होल्कर ने बताया कि हादसा रात करीब 11.30 बजे हुआ. मरने वालों में तिरोडा विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक विजय रहांगडाले का बेटा अविष्कार भी शामिल है.

See also  योगी सरकार का उच्च शिक्षा में बड़ा कदम : तीन विश्वविद्यालयों में 948 नए पदों को मंजूरी