JJohar36garh News|जांजगीर जिला के शिवरीनारायण के पास मंगलवार की देर रात एक बार फिर सड़क को खून से लाल कर दिया | कैप्सूल की टक्कर से बाइक सवार 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई | जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया| घटना को अंजाम देने के बाद कैप्सूल चालक फरार हो गया| घटना से गुस्साएं परिजनों ने सड़क जाम कर दिया| देर रात समझाईस के बाद परिजन माने और रास्ता छोड़ा| मामला शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के देवरी मोड़ का है|
शिवरीनारायण क्षेत्र के देवरी मोड़ पर भी मंगलवार देर रात एक ट्रक ने बाइक सवार दो दोस्तों को कुचल दिया। हादसा करीब 8.45 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि कैप्सूल की टक्कर से बाइक सवार तीनों युवक उछलकर सड़क पर जा गिरे। इसके बाद ट्रक ने दो युवकों को कुचल दिया, जबकि तीसरा दूर गिरने के कारण बच गया। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। मृतक युवकों में सागर यादव (19) और रितेश खूंटे (18) हैं। वहीं परमनाथ साहू (18) घायल है। तीनों युवक देवरी के ही रहने वाले थे।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर परिजन और ग्रामीण पहुंचे, इस दर्दनाक हादसे को देखकर सभी आक्रोशित हो गए और शिवरीनारायण बिलासपुर मुख्य मार्ग पर रात करीब 9 बजे चक्का जाम कर दिया और गाड़ी मालिक से मुवाएजे की मांग करने लगे रात लगभग साढ़े 11 बजे जिले के उच्चाधिकारियों की समझाई पर शिवरीनारायण बिलासपुर मुख्य मार्ग पर चक्का जाम खोला गया| पामगढ़ एसडीएम करुण डहरिया ने मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के रूप में पच्चीस पच्चीसी हजार रुपये दिए|
https://johar36garh.com/chhattisgarh-news/pamgarh-me-ret-se-bhare-haewa-ne-car-ko-mari-thokar/