पामगढ़ में बाइक से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब ले जा रहे दो युवक गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में शनिवार को दो युवक बाइक से भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब ले जा रहे थे जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार किया। पामगढ़ पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर डोंगाकोहरौद नहर मार्ग से दो युवक पल्सर बाइक में सवार होकर भारी मात्रा में महुआ शराब ले जा रहे थे|  मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया|  पामगढ़ पुलिस को दोनों युवकों के पास से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब मिली, जिसकी कीमत लगभग 2 हजार रुपए आंकी गई है। पामगढ़ पुलिस ने रसौटा निवासी अरविंद लहरें पिता राजकुमार लहरें उम्र 21 वर्ष और करण कुर्रे पिता सभा राम कुर्रे उम्र 21 वर्ष के खिलाफ कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

See also  उत्तर बस्तर कांकेर : जनपद पंचायत स्तर के लंबित निर्माण कार्यों को लेकर कलेक्टर ने जताई नाराजगी

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओपी कुर्रे, उप निरीक्षक संतोष शर्मा, सहायक उप निरीक्षक रमेश ओरके, शिव चन्द्रा, सुनील टैगोर, प्रधान आरक्षक सरोज पाटले, आरक्षक भागवत श्रीवास, राम सरकार कश्यप, दिनेश चौहान, शिव कुमार कश्यप और श्याम ओगरे का विशेष योगदान रहा।