जांजगीर जिला पंचायत कक्ष में कांग्रेस, बीजेपी और बसपा की महफिल, तास खेलते नजर आए जनप्रतिनिधि

JJohar36garh News I जांजगीर जिला के जिला पंचायत कार्यालय में बुधवार को 52 पत्ती की खूब चली। जनता के सामने हमेशा एक दूसरे को कोसने और आरोप लगाने वाले पार्टी के नेता 52 पत्ती के साथ मस्ती पार्टी करते देखे गए। इस पार्टी में कांग्रेस, बीजेपी और बसपा के जनप्रतिनिधियों की जुगलबंदी साफ नजर आ रही है। जनता को पार्टी के नाम पर लड़ने वालेे आज एक ही टेबल पर मस्ती करते नज़र आए। सभी जिला पंचायत सदस्य के पति हैं और अलग-अलग राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक रखते हैं।

दरअसल बुधवार दोपहर को कुछ पत्रकार जिला पंचायत भवन में अध्यक्ष यनीता यश्वंत चंद्रा से मिलने पहुंचे। अध्यक्षा जी तो नहीं मिली, लेकिन कमरे में दाखिल होते ही सब हैरान रह गए। सामने ताश-पत्तों के साथ जुए की महफिल जमी थी और इस महफिल को जमाए हुए थे अध्यक्षा जी के पति यश्वंत चंद्रा और सदस्य सुष्मिता सिंह के पति सुमित प्रताप सिंह। उनके साथ तीन अन्य लोग भी इस खेल में शामिल हार-जीत के लिए दांव लगा रहे थे।

See also  CG : माँ बेटी की बेदर्दी से हत्या, बाथरूम में मिली खून से लथपथ लाश, बेटे ने दिया घटना को अंजाम

यह देख कुछ पत्रकारों ने कैमरा ऑन किया और उसे शूट करने लगे। इस पर जुआ खेल रहे लोगों ने सिर उठाकर देखा, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। वह फिर से अपने खेल में मस्त हो गए। इस पर एक पत्रकार ने उनसे कहा कि बाइट दे दीजिए, लेकिन अध्यक्ष के पति टशन में रहे। पत्ते बांटते हुए बोले- नहीं देते जाइए और फिर अपने खेल में लग गए। उनके पीछे ऑफिस का क्लर्क चुपचाप अपना काम करता रहा।

वहीं जिला पंचायत के कुछ सदस्यों ने कहा कि यहां यह रोज का काम है, लेकिन पहली बार कैमरे की नजर में आया है। यहां तक ऐसे ही सब चलता रहता है। इस मामले में बसपा के समार्थित क्षेत्र क्रमांक 02 के जिला पंचायत सदस्य लखन लाल साहू ने कहा कि ऐसे लोगों को सबक सिखाना जरूरी है। फिलहाल क्या सबक सिखाएंगे यह तो पता नहीं, लेकिन पत्नी के चुनाव जीतने के बाद पति जरूर अध्यक्ष और सदस्य बने उनकी सुविधाओं का अवैध तरीके से लाभ ले रहे हैं।

See also  सरल और सहज मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का दिखा अपनत्व, नन्हे इवान को गोद में लेकर किया दुलार

इस पूरे मामले से जिला पंचायत के CEO गजेंद्र ठाकुर ने अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि सुबह 11 बजे से 6 बजे तक सामान्य सभा की बैठक चल रही थी। अभी वहां से आया हूं। मुझे इस बारे में आप लोगों से ही अभी पता चल रहा है। मामले की जांच करा लेंगे, उसके बाद निर्णय लेंगे।