JJohar36garh News|जांजगीर-चांपा जिला के सक्ती थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे पैदल चल रहे 02 लोग रेलवे जीएम के स्पेसल सलून की चपेट में आ गये जिसमें दोनो की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुॅच गई है और मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पंचायत घोघरी के रहने वाले चार लोग रिश्तेदार की सगाई समारोह में शामिल होने भांठापारा गए हुए थे जो आज साउथ बिहार दुर्ग-दानापुर एक्सप्रेस से सक्ती स्टेसन पर उतरे और घोघरी जाने के लिए चौथी लाईन पर पटरी के किनारे चलते हुए बस पकड़ने के लिए टेमर फाटक की तरफ जा रहे थे इसी दौरान रेलवे जीएम की स्पेसल सलून सिंगल आ गई और दोनों इसकी चपेट में आ गए। सक्ती पुलिस के मुताबिक दानापुर एक्सप्रेस से चार लोग उतरे थे जिसमें दो लोगों खुशी दास महंत और अमत दास महंत मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक महिला और एक बच्चा सुरक्षित है। सभी आपस में रिश्तेदार हैं।