JJohar36garh News|जांजगीर जिला में शनिवार को चौंकाने वाली खबर सामने आयी। यहां स्कूल में घुसकर एक लड़के ने महिला टीचर से अश्लील हरकत की। जब टीचर ने शोर मचाया तो लड़का स्कूल की दीवार फांदकर भाग निकला। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया | मामला बम्हनीडीह थाना की है |
बम्हनीडीह स्थित एक स्कूल की टीचर शनिवार को इंटरवल के दौरान अपनी 4 साल की बेटी और अन्य छात्रों के साथ कैंपस में ही घूम रही थीं। तभी एक लड़का आया और पीछे से हाथ लगाकर अश्लील हरकत करने लगा।
टीचर ने उसके बारे में पता कर पुलिस ने FIR दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने टीम बनाई और कुछ घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया आरोपी राजेन्द्र पटेल उर्फ टेण्टा आदतन अपराधी है। पूछताछ में उसने महिला टीचर से अश्लील हरकत करने की बात स्वीकार कर ली। आरोपी राजेन्द्र पटेल को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।