Janjgir: निःशुल्क कान जांच शिविर आज से, 10 तक चलेगा शिविर

JJohar36garh News|राष्ट्रीय बधिरता रोकथाम एवं नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत ‘विश्व श्रवण दिवस‘ के उपलक्ष्य में जिला चिकित्सालय जांजगीर में 3 मार्च से 10 मार्च तक निःशुल्क कर्ण जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में कान, नाक, गला से संबंधित मरीजों की जांच एवं उपचार जिला चिकित्सालय जांजगीर में निःशुल्क किया जाएगा।

See also  CG : सिविल इंजीनियर लड़की का पत्नी बनाने के नाम पर बनता रहा संबंध, शादी की बात की तो दे दिया ज़हर