JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में एक वेन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, इस घटना में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई | पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हॉस्पिटल ले जाने के दौरान पत्नी ने भी दम तोड़ दिया| घटना शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के धरदेई की हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार नरेश श्रीवास पिता फिरत श्रीवास उम्र 25 निवासी लोहर्सी जो की देर शाम गांव अपने पत्नी पूनम श्रीवास के साथ पामगढ़ (पेण्ड्री) जा रहे थे । तभी वे दोनों धरदेई गांव के पास पहुंचे थे कि उनकी वैन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई| जिससे मौके पर स्टेरिंग में फंसकर पति की दर्दनाक मौत हो गई . वहीं एंबुलेंस में हॉस्पिटल ले जाते वक्त पत्नी ने भी रास्ते में दम तोड़ दिया| जांच दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत दोनो को मृत घोषित किया । इस घटना के बाद मौके पर लोगों की सैकड़ों की संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी इधर घटना की सूचना के बाद मौके पर शिवरीनारायण पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं । इधर इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई खबर लिखे जाने तक पत्नी के शव को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे रखा गया हैं । जबकि वेन के स्टेरिंग में फंसे पति को पुलिस एवं स्थानीय लोगों के द्वारा भारी मशक्कत से निकला गया |