पामगढ़ में गिरौदपुरी मेला दर्शनार्थियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था का हुआ शुभारंभ

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ में गुरु घासीदास की जन्मस्थली गिरौदपुरी मेला में जाने वाले श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार का आयोजन स्थानीय लोगों द्वारा किया गया है |  यह आयोजन सतनाम भवन परिसर कृष्णा टेंट के पास लगातार 3 दिनों तक चलेगा । यह आयोजन विगत कई वर्षों से चलता आ रहा है । पिछले वर्ष लगभग 10 से 12 हजार दर्शनार्थियों ने स्वल्पाहार का लाभ लिया। आयोजन समिति में पामगढ़ ब्लॉक के सभी लोग अपनी इच्छा अनुसार से मदद करते हैं। साथ ही अपनी सेवा देकर श्रद्धालुओं को स्वल्पाहार प्रदान करते हैं।

आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में गुरु घासीदास जी को मानने की संख्या बहुत अधिक है, उनकी याद में प्रतिवर्ष गिरौदपुरी में तीन दिवसीय मेला लगता है, जिसमें शामिल होने के लिए भारत सहित विदेशों से भी श्रद्धालु यहां बड़ी संख्या में आते हैं| गिरौदपुरी जाने का एक मार्ग पामगढ़ से होकर गुजरता है| जिसमें बिलासपुर, मुंगेली, कवर्धा,कोरबा, अंबिकापुर जिले के साथ-साथ मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं जाना इसी मार्ग से होता है|  सभी श्रद्धालुओं के लिए पामगढ़ के स्थानीय लोगों द्वारा खीर, पुड़ी, हलवा, पानी, चिकित्सा आदि की ब्यवस्था की जाती है|

See also  Breaking : बिलासपुर में माँ-बेटे की हत्या, जाँच में जुटी पुलिस