ट्रैक्टर सहित ट्राली पलटी, 4 की मौके पर मौत, 7 घायल

JJohar36garh News। महासमुंद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। जहाँ दश गात्र कार्यक्रम में जा रहे ट्रेक्टर सहित ट्राली खेत मे जा पलटी। जिसमें सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।वही 4 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई।कुल 7 लोग घायल होना बताए जा रहे है।जिसमे से 3 गम्भीर रूप से घायल हुए है। जिनको महासमुंद अस्पताल रेफर किया गया है। घटना तकरीबन सुबह 11:30 बजे के समय घटित हुई।

दरअसल बसना के जमडी गांव के लोग ट्रैक्टर में सवार होकर निकले थे। जो भालूकोना में दशगात्र कार्यक्रम में जा रहे थे।जब यह लोग भालूपतेरा-पझरापाली सड़क पर पहुंचे ही थे, कि ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद खेत में जा गिरी। खेत में गिरने के कारण ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटकर उल्टी हो गई ।

हादसे के कारण गाड़ी के नीच दब जाने से मौके पर ही 4 लोगों की मौत हो गई। जिनमे 2 महिलाएं और 2 पुरुष की मौत हो गई। घटना के बाद तुरंत ही आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

See also  छत्तीसगढ़ में बारिश की चेतावनी