बीच सड़क महिला वकील की पिटाई, चिल्लाती रही, देखते रहे लोग

कर्नाटक (Karnataka) में एक महिला वकील के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इंडिया टुडे से मिली जानकारी के मुताबिक घटना बागलकोट जिले (Bagalkote) की है. यहां दिनदहाड़े सड़क पर एक व्यक्ति ने महिला से मार पीट की.

महिला बचाव के लिए चिल्लाती रही लेकिन कोई आगे नहीं आया. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

इंडिया टुडे से जुड़े कार्तिक के मुतबिक घटना शनिवार, 14 मई की है. दोपहर करीब साढ़े 12 बजे शहर के विनायक नगर इलाके में स्थित सर्कल रोड पर महनतेश नाम के एक व्यक्ति ने संगीता शिक्केरी (Sangeeta Shikkeri) नाम की महिला को लात-घुसे मारे. स्थानीय लोगों के मुताबिक संगीता और महनतेश पड़ोसी हैं. महनतेश बगलकोट की हॉर्टिकल्चर यूनिवर्सिटी में फोटोग्राफी का काम करता है. वहीं पीड़ित महिला संगीता एक वकील है. बताया जा रहा है कि संगीता उर महनतेश के बीच एक संपत्ति विवाद चल रहा था. इसी वजह से बीते दिन महनतेश ने संगीता और उसके पति पर हमला कर दिया. वायरल वीडियो में महनतेश संगीता को मारता हुआ दिख रहा है. इस मार पीट में उसका दुपट्टा भी गिर जाता है. संगीता का पति मदद के लिए चिल्ला रहा है, लेकिन लोग खड़े होकर तमाशा देख रहे थे.

फिलहाल संगीता और उसके पति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर विडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने बागलकोट पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने संगीता से पूछताछ कर महनतेश के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इससे पहले भी संगीता और महनतेश के बीच झगड़ा हो चुका है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Join WhatsApp

Join Now