जैजैपुर : बड़े भाई ने जमीन विवाद के कारण छोटे भाई की कर दी हत्या हत्या, पत्नी ने भाग कर बचाई अपनी जान

JJohar36garh News|जैजैपुर थाना क्षेत्र के ग्राम तुषार में बड़े भाई ने जमीन विवाद के कारण छोटे भाई की हत्या कर दी। वह अपने भाई की पत्नी को भी मारना चाहता था, लेकिन उसने भाग कर जान बचाई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया जहॉ से आरोपी नंदकुमार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।  

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  दिनांक 26.05.22 को प्रार्थिया सन्तोषी अपने पति छोटेलाल़ उम्र 21 वर्ष निवासी तुषार सबरिया डेरा थाना जैजैपुर रात्रि करीबन 01.00 बजे अपने पति एवं 01 वर्षीय पुत्र के साथ घर के आंगन में सोयी थी तभी मृतक का बड़ा भाई नंद कुमार लोहे के फरसे से मृतक छोटेलाल के गर्दन पर हमला कर हत्या कर दिया।  आरोपी द्वारा अपने भाई को मारने के बाद वहां उपस्थित उसकी पत्नी को भी मारने के लिए दौड़ाया किंतु मृतक की पत्नी अपने बच्चे को लेकर वहां से भाग कर अपनी जान बचाई। आरोपी भाई नंद कुमार उर्फ नंदू गोड़ भाई की हत्या करने के बाद धारदार हथियार फरसा को अपने घर के पास नया तालाब के पास झाड़ी में छुपा दिया ।

See also  CG : चेहरे पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ 20 वार, दोस्त ही बने कातिल, बेदर्दी से की हत्या 

आरोपी भाई नंद कुमार मौके से भागकर गांव के ही ग्राम तुषार के सबरिया डेरा में छुपे होने की जानकारी मिलने पर आरोपी की घेरा बंदी कर उसे भागने का अवसर न देते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने छोटे भाई के पत्नी की चरित्र पर शंका करना कुछ भी कहने पर विवाद करना|

दो दिन पूर्व आरोपी अपने जमीन के हिस्से का दो कट्टी चावल व पांच हजार रूपये अपने छोटे भाई छोटेलाल के घर से ले आया था जिस बात पर दोनों के बीच वाद विवाद एवं गाली-गलौच हुआ था। कई दिनों से दोनों के बीच छोटी छोटी बात पर झगड़ा विवाद गाली गलौच होते आ रहा था इसी पारिवारिक विवाद की वजह से व जमीन हिस्सा की विवाद पर आरोपी नंद कुमार द्वारा अपने छोटे भाई छोटेलाल की लोहे के फरसा धारदार हथियार से हत्या करना स्वीकार किया गया। दिनांक 26.05.22 को आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में पेश किया गया जहॉ से आरोपी नंदकुमार को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है। 

See also  मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 के टॉप 10 अभ्यर्थियों ने की सौजन्य भेंट