एक भाई ने बहन के रिश्ते को कलंकित कर दिया. भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहन के साथ गैंगरेप किया है. घटना सतना जिले की है. पुलिस ने दुष्कर्मी भाई और उसके चार दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है.दरअसल जसो थाना क्षेत्र की निवासी एक 16 वर्षीय नाबालिग गैंगरेप का शिकार हुई है. उसके साथ जिन 5 लोगों ने दुष्कर्म किया, उसमें से एक उसका मामेरा भाई भी है. पुलिस ने इस मामले में पीड़िता के मामेरे भाई जितेंद्र कोल पुत्र वृंदा कोल 25 वर्ष निवासी मोहन्ना सतना, राकेश कोल पिता बाबूलाल कोल 22 वर्ष निवासी मोहन्ना सतना और अंकित कोल पिता रामपाल कोल 18 वर्ष निवासी मोहन्ना सतना माइकल कोल और बुच्ची कोल को गिरफ्तार कर लिया है.पुलिस ने बताया कि पीड़िता जसो थाना क्षेत्र स्थित अपने घर से शहर के पास ग्राम मोहन्ना अपने मामा के घर शादी में आई थी. यहीं उसके साथ राकेश कोल, रिश्ते के भाई जितेंद्र कोल समेत 5 लोगों ने गैंगरेप किया. शादी के घर में लोगों की आवाजाही और व्यस्तता का फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया. इस काम में पीड़िता के मामेरे भाई ने भी न केवल आरोपियों का साथ दिया, बल्कि उसने भी रिश्तों की मर्यादा को रौंदते हुए ये हरकत की. इसके बाद में आरोपियों ने पीड़िता को डराया धमकाया और उसे उसके हाल पर छोड़ दिया.