Janjgir : आकस्मिक मृत्यु के 03 प्रकरणों में 12 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

जांजगीर-चांपा कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने आकस्मिक आपदा में मृत्यु के 03 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 12 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
     जिले की तहसील अकलतरा के ग्राम आरसमेटा के रूद्र प्रताप की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता अरविंद सिंह, तहसील बम्हनीडीह के ग्राम पोड़ीशंकर (परसापाली) के मोहन लाल कहरा की सर्पदंश से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती बुटर बाई और तहसील पामगढ़ के ग्राम खरखोद के हेराम केंवट की डूबने से मृत्यु होने पर उनकी पत्नि श्रीमती हरबाई को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

See also  रायपुर : गर्भवती महिलाओं की सुरक्षित प्रसव के लिए बेहतर सुविधा - स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल