फिल्मी अंदाज में चलती ट्रक में चोरी, बाईक सवार 2 युवकों ने दिया घटना को अंज़ाम

बॉलीवुड की फिल्मों में अकसर चोर अगल अलग तरीके से चोरी करता दिखाई देता है जिसे देखकर लोगों को बहुत आनंद आता है। फिल्मों में चोर कभी चलती बाइक से कुदकर चोरी करता है तो कभी कार से लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन में ये स्टंट करके चोरी की वारदात फिल्मों से बाहर आकर हकीकत में की गई है जिसमें एक चोर ने बाइक से ट्रक पर कूदकर उससे सामान निकाला और फिर वापस चलती बाइक पर पीछे बैठ गया।

उज्जैन हाईवे पर की गई इस हैरतंगेज़ चोरी का वीडियो हर ओर वायरल हो रहा है इस वीडियो में चलती बाइक पर पीछे बैठा बदमाश बड़ी आसानी से चलते हुए ट्रक पर चढ़ता है। इसके बाद ट्रक में रखी बोरियों को पैरों में बोरी दबाकर नीचे गिरा देता है। पीछे-पीछे बाइक पर चल रहा उसका साथी बोरी गिरने के बाद चलते ट्रक से ही युवक को बाइक पर बैठा लेता है।

See also  यूपी विधानसभा में CM योगी का सपा पर हमला: लोकतंत्र और सपा नदी के दो छोर

उज्जैन हाईवे पर आए इस वीडियो को देखकर हर तरफ हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में ये साफ देखा जा सकता हैं कि चोर किस हद तक चोरी कर रहे हैं। इस चोरी की घटना में आखिर कितने सामान की चोरी की गई है इसका फिलहाल कोई भी पता नहीं चला है लेकिन ये साफ बताता है कि चोर अपनी जान को जोखिम में डालकर भी चोरी करने को तैयार हैं।