CG : आंगनबाड़ी जा रहे बच्चे को हाइवा ने लिया अपने चपेट में, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

धमतरी जिले के नगर पंचायत आमदी में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में छह साल का मासूम आ गया। इस हादसे में मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। इस सड़क दुर्घटना के बाद भड़के लोगों ने प्रदर्शन किया।

 थाना प्रभारी गगन बाजपेयी ने बताया कि तीन जून की सुबह रेत से भरी हाईवा धमतरी से दुर्ग की ओर जा रहा था, तभी नगर पंचायत आमदी के पास आंगनबाड़ी जा रहे लीकेश साहू उम्र पांच वर्ष पुत्र संतोष साहू आंगनबाड़ी जा रहे थे, तभी सड़क से गुजर रहे हाइवा ने बालक को अपनी चपेट में ले लिया। दुर्घटना भयानक होने से बालक के एक हाथ शरीर से अलग हो गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने धमतरी गुंडरदेही मार्ग पर चक्काजाम कर दिया।

See also  CG : नो योर आर्मी कार्यक्रम का 5 और 6 अक्टूबर को रायपुर में, बच्चों को दी जाएगी आर्मी की जानकारी