मौजूदा वक्त में लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है, जहां आप अपने फोन से चंद मिनटों में लोन ले सकते हैं। गूगल प्ले स्टोर पर भी बहुत से इंस्टेंट लोन ऐप आपको मिल जाएंगे। हालांकि ये ऐप्स बहुत फ्राड भी करते हैं। अब मुंबई से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने 5 हजार रुपये का लोन लिया, लेकिन उसे 4.28 लाख रुपये चुकाने पड़े। इसके बावजूद उसकी मॉफ्ड फोटो उसके रिश्तेदारों को भेज दी गई।
पत्नी के इलाज के लिए पैसा लिया
मामला मुंबई की चुनाभट्टी पुलिस थाने का है। पीड़ित शख्स के मुताबिक वो किचन सुपरवाइजर के पद पर तैनात है। कुछ वक्त पहले उनकी पत्नी बीमार थीं, जिस वजह से 28 मार्च को उन्होंने गूगल प्ले स्टोर से इंस्टेंट लोन वाला एक ऐप डाउनलोड किया। उस ऐप ने उनके कैमरे, गैलरी आदि का एक्सेस मांगा। उनको पैसों की जरूरत थी, इस वजह से उन्होंने सारी शर्तें मान लीं।
50 हजार की जगह मिले 5000
ऐप डाउनलोड करने के बाद उनको मैसेज आया कि वो 50 हजार के लोन के लिए पात्र हैं, ऐसे में उन्होंने अप्लाई कर दिया, लेकिन उनके खाते में सिर्फ 5 हजार रुपये आए। जिसको 90 दिन में वापस करना था। उन्होंने पत्नी का इलाज करवाया और ब्याज समेत 8200 रुपये तय वक्त पर चुका दिए। उनको लगा कि अब लोन ऐप से उनका कोई मतलब नहीं रहेगा, लेकिन असली खेल अब शुरू होने वाला था।
4.28 लाख वसूल लिए
पीड़ित के मुताबिक पैसा चुकाने के बाद ऐप के वसूली एजेंट उसे परेशान करने लगे। इसके बाद उन्होंने उसके मोबाइल से सारी निजी तस्वीरें चुरा लीं। फिर उसे मॉफ्ड करके करीब 20 अलग-अलग नंबरों से उसे भेजे। इसके बाद पीड़ित शख्स ने उन्हें 1.5 लाख रुपये दिए। फिर भी उन्होंने उसका पीछा नहीं छोड़ा और उससे 4.28 लाख रुपये ले लिए। इतनी बड़ी राशि लेने के बाद उन्होंने उसके मॉफ्ड फोटो और वीडियो को उसके जानने वालों और रिश्तेदारों को भेज दिया। जिस पर पीड़ित ने अब पुलिस से मदद मांगी है।