राजधानी के नया रायपुर के नेशनल हाईवे-53 (National Highway-53) में सेरीखेड़ी ओवरब्रिज के पास बुधवार शाम तेज रफ्तार टैंकर (high speed tanker) वाहन ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी के पीछे बैठी 18 साल युवती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। मौके पर पहुंची मंदिर हसौद पुलिस (Mandir Hasoud Police) ने टैंकर को जब्त कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी (Housing Board Colony), भिलाई पॉवर हाउस निवासी बी काव्या पिता बी नागेश्वर राव अपने चाचा के साथ मंदिर हसौद के पिरदा हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी अपने रिश्तेदार के यहां आए थे।
जब दोनों आज स्कूटी से वापस अपने घर भिलाई जा रहे थे तभी सेरीखेड़ी ओवरब्रिज पर टैंकर ने स्कूटी को पीछे से ठोकर मार दी, जिससे युवती स्कूटी से नीचे गिर गई और टैंकर ने उसे रौंद दिया. हादसे में युवती की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस टैंकर चालक की तलाश कर रही है।