CG : हवा में घूमते हुए 200 मीटर दूर जा पलटी कार, दो चार पहिया वाहन आपस में लगा रहे थे रेस

कोरबा जिला के सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी आदिवासी शक्तिपीठ के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ. जिसमें कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. ये कार डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित हो गई और हवा में घूमते हुए 200 मीटर दूर जा पलटी.

दरअसल, दो चार पहिया वाहन आपस में रेस लगा रहे थे. उनकी इस करतूत से पहले तो घंटाघर के पास दो लोग बाल-बाल बच गए. इसके बाद राम जानकी मंदिर के पास उन्होंने एक श्वान (कुत्ता) को अपनी चपेट में ले लिया. जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराते हुए फिल्मी स्टाइल में दो-तीन बार घूमते हुए करीब 200 मीटर दूर जाकर पलट गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. हालांकि दूसरी कार और उसका चालक कहां गया इस बात का पता नहीं चल सका है. हादसे में अच्छी बात ये रही कि कार का एयरबैग खुल गया और चालक की जान बच गई. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने चालक को बाहर निकाला और सीधे अस्पताल में दाखिल कराया.

See also  CG : पेट्रोल भराकर जैसे ही किक मारी गाड़ी में लगी आग, पेट्रोल पम्प में मचा हडकंप