कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी, 5 KM तक ले गया घसीटते, 5 युवकों की माैत

होटल से खाना खाकर लौट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर में जा घुसी। हादसे में कार सवार 5 युवकों की माैत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार को ट्रेलर ड्राइवर 5 KM तक घसीटते ले गया। हादसा जालोर के आहोर-तखतगढ़ NH-325 पर सोमवार देर रात को हुआ।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर एक कार तखतगढ़ से चरली (आहोर) आ रही थी। इस दौरान सेदरिया प्याऊ के पास टायर फटने के कारण ग्रेनाइट ब्लॉक से लदा एक ट्रेलर खड़ा था। कार की स्पीड ज्यादा होने के कारण बेकाबू हो गई और ट्रेलर में पीछे से घुस गई। हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। पुलिस ने कार और ट्रेलर को मौके से हटवाकर थाने में खड़ा करवाया।

पुलिस ने बताया कि हादसे में रामलाल (24) पुत्र जेठाराम प्रजापत, कमलेश (25) पुत्र चंपालाल प्रजापत, छगन लाल (25) पुत्र जगदीश प्रजापत, दिनेश कुमार (24) पुत्र परशुराम प्रजापत और मानाराम (24) पुत्र शांतिलाल हीरागर की मौत हो गई। पांचों कार लेकर खाना खाने के लिए तखतगढ़ की तरफ होटल पर गए थे। देर रात को सभी खाना खाकर लौट रहे थे।

See also  योगी सरकार की पहल ने बढ़ाया महिला उद्यमियों का विश्वास

इस दौरान कार ड्राइवर नेशनल हाईवे पर खड़े ग्रेनाइट ब्लॉक से लदे ट्रेलर को नहीं देख पाया और कार पीछे से ट्रेलर में घुस गई। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को राजकीय अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया। कलेक्टर निशांत जैन और SP हर्षवर्धन अग्रवाल आहोर पहुंचे।

रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रेलर का ड्राइवर साइड का सबसे पीछे का टायर फट गया था। ड्राइवर ने ट्रेलर को सड़क किनारे रोकने की कोशिश की। इसी दौरान पीछे से आई कार ट्रेलर से टकरा गई। इस पर ड्राइवर ने ट्रेलर को भगाया और करीब 5 किलोमीटर तक कार को घसीटते ले गया। प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार अगर ट्रेलर ड्राइवर हादसे के बाद वहीं पर गाड़ी को रोक देता तो संभवत: मौत का आंकड़ा कम हो सकता था।

हादसे के बाद मंगलवार सुबह आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे पर धरना दिया। लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रेलर ड्राइवर की लापरवाही के कारण 5 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित भी मौके पर पहुंचे।

See also  पति से विवाद के बाद चलती ट्रेन से कूदी पत्नी, गेट के पास बिलखते रहे बच्चे, देखें विडियो

ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने और मामले में ट्रेलर ड्राइवर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करने की मांग की है। डीएसपी हिम्मत सिंह और थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ग्रामीणों से बात कर मामला शांत करवाने की कोशिश कर रहे हैं।