पिता बना जल्लाद, अपने ही बेटे का कुल्हाड़ी से काटा गला, जाने थी वज़ह

Gujarat Father Killed His Son: गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक पिता ने अपने 19 साल के बेटे की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पिता को शक था कि उनके बेटे ने उनकी जेब से पैसे चुराए हैं. इसके अलावा उनका यह भी कहना है कि बेटे ने टब में पेशाब की थी.

मृतक की मां चंचलबेन पटेल ने नवसारी जिले के खेरगाम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में उन्होंने कहा, ‘सुबह करीब 6 बजे मैं रसोई में खाना बना रही थी, हालांकि मेरे पति भागूभाई जाग गए थे, लेकिन वह बिस्तर पर पड़े थे. हमारा 19 साल का बेटा साहिल सो रहा था, तभी मैंने बड़ी तेज आवाज सुनी और देखा कि मेरा पति कुल्हाड़ी लेकर खड़ा है. उसने मेरे बेटे की गर्दन पर दो-तीन बार कुल्हाड़ी से वार किया था. साहिल खून से लथपथ पड़ा था.’

See also  400 फुट गहरे बोरवेल में गिरा 6 साल का बच्चा, लगातार चार दिन चले रेस्क्यू ऑपरेशन, लेकिन जिन्दगी बचाने में असफल

महिला ने अपने बयान में कहा, ‘मेरे बेटे को मारने के बाद, मेरे पति फर्श पर बैठ गए और मेरे किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.’ इस घटना के बाद पीड़ित की मां बाहर निकली और मदद मांगी. उन्होंने बताया कि पड़ोसियों ने एक एम्बुलेंस को बुलाया मगर डॉक्टरों ने मेरे बेटे को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को खबर दी गई.

उन्होंने पुलिस को बताया कि जब उसने अपने पति से पूछा कि उसने उनके बेटे को आखिर क्यों मारा, तो भागूभाई ने उसे बताया कि सोमवार की रात को साहिल ने उसे दो थप्पड़ मारे थे, क्योंकि वह एक टब में पेशाब करते पकड़ा गया था और उसे यह भी संदेह था कि उसने उसकी जेब से पैसे चुराए थे.

बता दें कि भागूभाई दिहाड़ी मजदूर हैं. वहीं, साहिल दसवीं पास था. पुलिस अधिकारी एस. एस. मल ने बताया कि आरोपी भागूभाई को गिरफ्तार कर लिया गया है और साहिल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

See also  राजस्थान हुआ मानसून के पहले चरण में तर, आषाढ़ मास में हुई जोरदार बारिश