Pamgarh-Navgarh अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, बच्चे की मौके पर ही मौत, दूसरा गंभीर

जांजगीर जिला के नवागढ़ में आज सुबह एक अज्ञात वाहन ने बाईक को टक्कर मार दी, जिससे बाईक में सवार एक 10 साल के बच्चे की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया|  घटना के बाद मौके पर पहुॅचे ग्रामीणों ने पुलिस की डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुॅची 112 की टीम ने संजीवनी 108 की मदद से दोनों को नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुॅचाया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पामगढ़ क्षेत्र का भंवतरा निवासी संदीप कश्यप पिता श्रीराम कश्यप (उम्र 10 साल) अपनी दीदी के घर नवागढ़ थाना क्षेत्र के हीरागढ़ आया हुआ था जहॉ से वह अपने दोस्त हिरण कश्यप पिता सतनारायण कश्यप (उम्र 15 साल) के साथ बाईक से घूमने निकला था। अभी दोनों बाईक में सवार होकर हीरागढ़ और टूरी गांव के बीच पहुचे थे कि उन्हे किसी अज्ञात वाहन ने जोदार ठोकर मार दी। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि संदीप कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई वहीं हिरण कश्यप को घटना के 03 घंटे बाद भी होश नही आया है। घटना के बाद मौके पर पहुॅचे ग्रामीणों ने पुलिस की डायल 112 को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुॅची 112 की टीम ने संजीवनी 108 की मदद से दोनों को नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुॅचाया। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

See also  रायपुर : दूर हुई शिक्षकों की कमी, अतिथि शिक्षको की नियुक्ति से विद्यार्थियों में खुशी