सब्जी मंडी में हथियार के दम पर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

0
1084


 युवक और उसके दोस्त को खुरपीनुमा औजार दिखाकर जान से मारने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है |  प्रार्थी की रिपोर्ट पर 228/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवेश बंजारे उम्र 19 वर्ष निवासी हरदी ने थाना सक्ती में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 06.07.2022 सुबह दोस्तों के साथ सब्जी मंडी में आलू प्याज खरीदने गया था तभी मण्डी में संतोष यादव निवासी सक्ती  अपने हाथ में खुरपीनुमा औजार रखा जिसे लेकर प्रार्थी एवं उसके मित्र को देखकर मारने के लिए उतारू हो गया।  प्रार्थी की रिपोर्ट पर 228/2022 धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
           विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आरोपी संतोष यादव उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 14 सक्ती को गिरफ्तार कर उसकेे कब्जे से खुरपीनुमा औजार बरामद कर आरोपी को दिनांक 06.07.2022 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा, सउनि शंकर लाल साहू, प्र.आर. अजय प्रताप कुर्रे, आर.जयनारायण कंवर, किशोर साहू, एवं पुष्पेन्द्र सिंह राजपूत का महत्वपूर्ण योगदान रहा।