उफनते पुल को पार करने चाला था बोलेरो चालक, तिनके की तरह बहती हुई नजर आईं गाड़ी

देश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर हैं. भारी बारिश के बीच कई लोग हादसे का शिकार भी हुए हैं. सोशल मीडिया पर दिल दहला देने वाले ऐसे कई वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें गाड़ियां बाढ़ के पानी में तिनके की तरह बहती हुई नजर आईं.

अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. वीडियो में एक बोलेरो को उफनते नाले में बहते हुए देखा जा सकता है. पुल पर पानी का बहाव इतना तेज था कि बोलेरो कब बहकर निकल गई, पता नहीं चला. ये वीडियो मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के महिदपुर तहसील का बताया जा रहा है. तो आइए जानते हैं कि आखिर बोलेरो सवारों का क्या हुआ.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोलेरो सवार सभी तीन लोग सही सलामत हैं. दरअसल, महिदपुर से उज्जैन जा रही एक बोलेरो जब पुल पर पहुंची, तो पहले ड्राइवर ने सोचा का गाड़ी निकल जाएगी. लेकिन जैसे ही थोड़ी दूर बढ़ा गाड़ी फंस गई और बंद हो गई. पानी का बहाव तेज होता देख बोलेरो सवार फौरन बाहर निकलकर सुरक्षित जगह की ओर भागे. अगले ही पल गाड़ी तिनके की तरह उफनते नाले में बह गई. वायरल क्लिप में बोलेरो को पानी के तेज बहाव में नदी की धार में बहते हुए देखा जा सकता है.

See also  मुख्यमंत्री के निर्देशन में ध्वजारोहण से पहले स्मार्ट सिटी में बदल रही अयोध्या

ये वीडियो उन सभी लोगों के लिए एक तरह का सबक है, जो उफनते नदी या नाले पर बने पुल को क्रॉस करने का जोखिम लेते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर काफी तेजी से शेयर किया जा रहा है.अब इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि जीवन अनमोल है, उसके साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए. वहीं, ज्यादातर लोग यह भी सलाह दे रहे हैं कि ऐसे मौकों पर ‘शक्तिमान’ बनने की कोशिश बिल्कुल भी न करें.(Ajency)