जांजगीर-चांपा जिले में 13 वर्षीय मासूम बच्ची बेबी सारथी के हत्यारे को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने खरौद नगर पंचायत से रैली निकालते हुए शिवरीनारायण थाने पहुंचे, जहां उन्होंने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपकर आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की है|
रविवार की सुबह बच्ची के हत्यारे को फांसी की सजा देने की मांग को लेकर सैकड़ों महिलाओं ने रैली निकाली, जो शिवरीनारायण थाना पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. इस दौरान अनुसूचित जाति के प्रदेश संयोजक सरोज सारथी सहित सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।