घोड़े को पसंद नहीं आया युवक का डांस, मारी लात, देखें वीडियो फिर क्या हुआ

इन दिनों सोशल मीडिया पर कोई न कोई वीडियो वायरल होती ही रहती रही है। वहीं, इसी बीच एक वीडियो ऐसी सामने आई है, जिसे देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नही रोक पाएंगे।

दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते है कि एक शादी में बड़ी धूमधाम से बारात निकल रही होती है। ऐसे में इस बारात में एक बाराती बड़ी मस्ती के साथ डांस कर रहा होता है।

वह युवक डांस में इतना मगन है कि उसे पता ही नही चल रहा कि वह डांस करते-करते कहां पहुंच जा रहा है। इस दौरान आप देख सकते है कि इस बारात में बारातियों के अलावा 3 घोड़े भी मौजूद है, जो बारात में नाच रहे है।

वहीं, जब यह तीनों घोड़े डांस कर रहे होते है तो डांस कर रहा वह युवक भी उन तीनों घोड़े के बीच पहुंच जाता है और डांस करने लगता है। लेकिन अपने डांस के बीच यूं लड़के का आना एक घोड़े को पसंद नही आया और उसने उस लड़के को बड़ी जबरदस्त लात मार दी।

See also  सीएम आज गोरखपुर को 252 करोड़ रुपए के विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे

इस वीडियो को अब तक 14 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके है। जबकि साढ़े आठ लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक्स भी किया है। वहीं, कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट में युवक के डांस के बारे में लिखा, “घोड़े की लात खाने के बाद नशा उतरा या नही”, तो एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को बहुत फनी वीडियो लिखकर कमेंट किया।

https://www.instagram.com/reel/CfvNE69pnuo/?igshid=YmMyMTA2M2Y=