धरती के सबसे विशाल जानवर हाथियों को गन्ना, पानी और केलों का बहुत शौक होता है. जहां भी उन्हें इनमें से कुछ एक मिलता है वह उनपर टूट पड़ते हैं. सोशल मीडिया में आज हमें एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिली. जिसमें जंगल के रास्ते से एक ट्रक गुजर रहा था. ट्रक में गन्ने भरे हुए हैं. गन्नों से भरा ट्रक देखकर एक हाथी और उसका ट्रक के सामने पहुंच गये. उसके बाद क्या हुआ ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं. इस वीडियो को भारतीय वन सेना के अधिकारी परवीन कासवान ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है.
जिसे अब तक 16 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. साथ ही 52 हजार से ज्यादा लाइक्स और 5400 से ज्यादा रिट्वीट भी इस वीडियो पर आ चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए परवीन कासवान ने कैप्शन में लिखा, इस टैक्स को आप क्या कहेंगे? इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी जंगल में गन्नों से भरा एक ट्रक गुजर रहा है. तभी एक हाथी और उसके बच्चे की नजर ट्रक पर पड़ जाती है.
फिर क्या था हाथी और उसका बच्चा ट्रक के सामने आकर खड़े हो गए. उसके बाद ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोक लिया. जब हाथी सामने से नहीं हटा तो ट्रक ड्राइवर ट्रक के ऊपर चढ़ गया और उसके ऊपर से गन्नों का बंडल नीचे गिरा दिया. गन्नों को देखकर हाथी और उसका बच्चा सड़क से हट गए और गन्ना खाने लगे. उसके बाद ही रास्ता साफ हुआ और ट्रक वहां से गुजर सका.