Janjgir : नाले में बहे बचे की लाश झाड़ियों में फंसी मिली, ग्रामीणों ने बहार निकाला

0
2541

जांजगीर-चांपा जिले नवागढ़ के ग्राम पंचायत कटौद के नाला में बहे 14 वर्षीय मासूम बच्चा अभिमन्यु बंजारे के शव को आज तड़के ग्रामीणों ने ढूंढ निकाला, शव घटनास्थल से कुछ दूर झाड़ियों में फंसा हुआ मिला, मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, घटना नवागढ़ थाना क्षेत्र की है

आपको बता दें कि अभिमन्यु शुक्रवार की सुबह 10 11 बजे के बीच नाले में नहाते वक्त पानी में बह गया था, जिसकी तलाश रेस्क्यू टीम कर रही थी, शाम 6 बजे के बाद रेस्क्यू टीम ने बच्चे की तलाश बंद कर दी, इसके बाद ग्रामीणों ने लगातार बच्चे की तलाश जारी रखा, आज सुबह 5 6 बजे के बीच में बच्चे को 200 मीटर दूरी में झाड़ी में लटका देखा गया, जिसे ग्रामीणों ने निकाला और नवागढ़ पुलिस को सूचना दिया.